कार ड्राइविंग मे ब्रेक

 मैं ने कार ड्राइविंग के ऊपर कई लेख लिखें हैं जो हमारे जीवन और ड्राइविंग को समान दिखाते हैं।जब भी मैं कार की सीट पर ड्राइव करने के लिये बैठती तो ब्रेक को देखते ही मन में विचार आता कि ब्रेक क्यों है?

रोकने के लिए,

गति को कम करने के लिए,

टकराव से बचने के लिए,

अचानक  सामने किसी के आ जाने पर या भीड़- भाड़ में से गाड़ी निकालने को आदि।पर मेरे मन में ये विचार भी आता कि ब्रेक

हमें तेजी से ड्राइव करने के लिए सक्षम करने के लिए है।

एक पल के लिए मान लें कि हमारी कार में कोई ब्रेक नहीं है तो हम कितनी तेजी से अपनी कार चलाएंगे?

यह केवल ब्रेक के कारण है कि हम तेजी लाने की हिम्मत कर सकते हैं, तेजी से जाने की हिम्मत कर सकते हैं और उन गंतव्यों तक पहुंच सकते हैं जिनकी हम इच्छा करते हैं।

जीवन में विभिन्न बिंदुओं पर,हम अपने माता-पिता, शिक्षकों, हमारे  मालिक और दोस्तों से हमारी प्रगति, दिशा या निर्णय पर सवाल उठाते हैं। हम उन्हें अड़चन मानते हैं या इस तरह की पूछताछ को हमारे चल रहे काम के लिए "ब्रेक" मानते हैं।लेकिन याद रखें, यह ऐसे ही सवालों (समय-समय पर ब्रेक) के कारण है कि आप आज जहां हैं, वहां पहुंचने में कामयाब रहे हैं। ब्रेक के बिना, आप स्किड हो सकते हैं, दिशा खो सकते हैं या एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।आपके बड़े ,हितैषी जो आपको ग़लत दिशा में बढ़ते देख टोकना शुरू(ब्रेक लगाना)कर देते हैं जिससे आप अपनी गलती सुधार सही राह पर बढ़ सकते हैं।यदि जीवन में ये ब्रेक ना हो तो गाड़ी स्पीड में तो जा सकती है पर आगे जाकर टकरा जाएंगी, कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

मैं अपने सभी अनमोल ब्रेक्स के लिए गहराई से और ईमानदारी से आभारी हूं।

आइये अपने जीवन में "ब्रेक" की सराहना करें। उनके बिना हम वह नहीं होते जहाँ हम आज हैं।

रजनी मिश्रा


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular