विश्व रंग 2025 महोत्सव भोपाल,में सत्तर देशों के प्रतिनिधि साहित्यकार, गणमान्य अतिथियों के मध्य महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा प्रदत्त अनुदान राशि से प्रकाशित डा ममता जैन के काव्य संग्रह" प्रतिध्वनि"का भव्य लोकार्पण डॉ रवि प्रकाश दुबे(कुलाधिपति रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय),डॉ ख़ेम सिंह डेहरिया, डा जवाहर कर्णावत,(संयोजक) श्रीअनिल जोशी,( अध्यक्ष वैश्विक हिंदी परिवार ) विनीता जी ( अमेरिका) के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ।
इस संग्रह की कविताएं आज के समाज में फैले तनाव, कुंठा, संघर्ष और एकाकीपन को जितनी गहराई से छूती हैं, उतनी ही प्रभावी ढंग से उनके समाधान की दिशा भी सुझाती हैं। लोकार्पण के पश्चात डॉ ममता जैन द्वारा काव्यापाठ भी किया गया।हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं के संरक्षण-विकास और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए समर्पित यह निजी विश्वविद्यालय का उपक्रम वास्तव में एक उदाहरण है।इस भव्य आयोजन में माननीय श्री मंगुभाई पटेल, महामहिम राज्यपाल, मध्य प्रदेश शासन ,माननीय श्री पृथ्वीराज सिंह जी रुपन, पूर्व राष्ट्रपति, मॉरीशस गणराज्य, माननीय श्री डॉ मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश , श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवं सौरभ द्विवेदी(द लल्लन टॉप)अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, दिव्या दत्ता, देवदत्त पटनायक आदि सम्माननीय हस्तिया उपस्थिति रही।

No comments:
Post a Comment