जीवन है सौग़ात

 जीवन है सौग़ात ।

आओ इसे संभालें ।

 ये है ईश्वर का उपहार ।

इसका आनंद उठा लें ।

जी लें इसके हर पल को ।

इसका त्यौहार मना लें ।

छोटी छोटी खुशियों का ।

मिलकर  आओ मज़ा लें ।

हर दिन है एक सौग़ात।

इसको ना व्यर्थ गुज़ारें ।

सुखों को संजोएं दिल में ।

तनावों को दिल से हटा दें ।

मिलता है ये एक बार ही ।

तो इसको सफ़ल बना दें ।

अपनी मेहनत के दम पर ।

आओ इसको चमका दें ।

गिराकर झूठी बुनियादें ।

सच का परचम लहरा दें ।

छोड़कर सारी बुराई ।

किरदार को ऊंचा उठा दें !


प्रगति दत्त


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular