सुनें भगवान रे सबकी,



बदी की राह पर चलता, नहीं तुझको लगे क्या डर।


धर्म की आड़ में तुमने, उजाड़े हैं बहुत से घर।


छुपा कुछ भी नहीं उससे, खुला सबका वहाँ खाता।


सुनें भगवान रे सबकी, सितमगर तू सितम ना कर।


 जगबीर कौशिक


🙏🌹🙏🌹🙏🌹


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular