अनाथाश्रम में मनाई दीपावली

 पुणे।शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट पुणे द्वारा वाघोली के आनंदअनाथ आश्रम में 300 बच्चों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर वातावरण को मंगलमय बनाया गया तथा सभी बच्चों को विशेष रूप से तैयार की गई भोजन थालियाँ, मिठाइयाँ, नमकीन और बिस्किट आदि वितरित किए गए।


फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. नीलम जैन ने कहा कि “दीपावली का सच्चा आनंद तभी है जब हम अपने आसपास के वंचित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला सकेंउनके दिलों के अंधेरे मिटाए।” उन्होंने इस सेवा अवसर को अपने जीवन का अत्यंत सुखद क्षण बताया।


इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य — श्री यू.के. जैन, अक्षय जैन, डॉ. ममता जैन, स्मिता, पुष्पा काले, गुणमाला, नेहा, टीना, प्रीति, मेखला, रेखा, हीरा, सारिका,अर्पिता राखी, रूपाली, अभिलाषा आदि उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।


कार्यक्रम के अंत में अनाथ आश्रम के अध्यापक, कर्मचारी और कार्यकर्ताओं ने शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया तथा ट्रस्ट की ओर से उन्हें भी उपहार दिए गए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नई उमंग और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। ऐसी समाज सेवी संस्थाएं ही साधनहीन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ती है और उनके जीवन का विकास करती है


दीयों की जगमगाहट और बच्चों की मुस्कान ने आश्रम परिसर को रोशन कर दिया और दीपावली को सच्चे अर्थों में ‘प्रकाश पर्व’ बना दिया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular