राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न



भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय पत्र संपादक  सम्मेलन   दिल्ली में  अपार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ ।  तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री जम्बू प्रसाद जी,125 वें वर्ष समारोह के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल जी की उपस्थिति में आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में प्रथम दिवस 25 अक्टूबर को पुरानी दिल्ली के लाल मंदिर व द्वारका स्थित जिनालय सहित 9 भव्य जिनालयों के दर्शन किए गए । श्री अतुल जी ने सभी मंदिरों की ऐतिहासिक जानकारी देकर सभी का मन मोह लिया। लाल मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा सभी का भव्य स्वागत, स्वल्पाहार व समुचित भोजन व्यवस्था के लिए आभार। द्वारका जी जिनालय के अध्यक्ष श्री शरद कासलीवाल का सहयोग भी पूरे समय देखने को मिला। 

ग्रीन पार्क  जिनालय के दर्शन लाभ के साथ अर्हम् योग प्रणेता पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी जी के दर्शन व उनके उद्बोधन का लाभ मिला। उनका मंगल आशीर्वाद सभी को प्रेरणादायी रहा। तीनों सत्रों का  संचालन महामंत्री  अखिल बंसल जी ने किया  । सम्मेलन  में गृहमंत्रालय में जनगणना कार्यालय के उप महारजिस्ट्रार श्री धीरज जैन, शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव श्री संदीप जैन के आतिथ्य में सम्पन्न प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता विद्वत् परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.वीर सागर जी के सम्बोधन ने चार चांद लगा दिए।  द्वितीय सत्र को प्रख्यात पत्रकार श्री ललित गर्ग का आतिथ्य व संबोधन के साथ पत्र संपादक संघ के वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं के विचारों पर अचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी की सटीक टिप्पणी से सभी आगन्तुक लाभान्वित हुए। तृतीय सत्र डा. अनेकांत जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें शेष रहे वक्ताओं ने अपने विचार रखे। समय अधिक होने से कुछ वक्ताओं को निराश भी होना पड़ा। अंत में सभी आगन्तुक पत्रकार विद्वानों को भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी दिल्ली प्रदेश की ओर से उपहार  तथा भावभीना सम्मान किया गया । इस अवसर पर डा.जयेन्द्रकीर्ति जी ने शीघ्र ही संपादक संघ का समारोह नेपाल में किये जाने की घोषणा की जिसका उपस्थित समुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा डा.जयेन्द्र कीर्ति जी को पत्र संपादक संघ का अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित गर्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने की घोषणा संगठन के महामंत्री डा.अखिल बंसल ने की ; दोनों ने आचार्य श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया। एक और महत्वपूर्ण घोषणा महामंत्री द्वारा की गई जिसके अनुसार पत्र संपादक संघ का महिला प्रकोष्ठ भी अब संगठन के कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगा। इस महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष श्रीमती डा.प्रगति जैन-इन्दौर,कार्याध्यक्ष- श्रीमती मीनू जैन-गाजियाबाद ,उपाध्यक्ष- डा.ज्योति जैन - खतौली (उत्तरप्रदेश प्रभार) , महामंत्री - डा.ममता जैन-पुणे व कोषाध्यक्ष - डा.मीना जैन- उदयपुर (राजस्थान प्रभार) को बनाया गया। मध्यप्रदेश का प्रभारी श्रीमती रुचि चौविश्या-इन्दौर,

प.बंगाल व उडीसा का प्रभारी श्रीमती अनुपमा जैन-हावडा, महाराष्ट्र का प्रभारी- डा.अल्पना जैन-मालेगांव व दिल्ली का प्रभारी श्रीमती पारुल जैन को बनाया गया।

महिला प्रकोष्ठ की कार्याध्यक्ष श्रीमती मीनू जैन ने भी श्रीफल भेंटकर आचार्य श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया। आगामी नैमित्तिक अधिवेशन आ.श्री विमल सागर जी की पुण्यतिथि पर 15-16 दिसम्बर को उनकी जन्मभूमि कोसमा में आ. श्री चैत्सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में होगा जिसमें महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ शेष कार्यकारिणी व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का शपथग्रहण होगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय आचार्य श्री विद्यानंद जी स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन का लिया गया । इस ग्रंथ का प्रकाशन आचार्य श्री प्रज्ञसागर जी के मार्गदर्शन में डा.अखिल बंसल के संपादकत्व में किया जाएगा। आगामी 22 अप्रैल को आ.श्री विद्यानंद जी के 101 वें जन्मदिवस पर ग्रंथ का विमोचन समारोह पूर्वक आ.श्री प्रज्ञ सागर जी के सान्निध्य में किया जाएगा।

     इस संगोष्ठी में संपादक संघ के चेयर पर्सन श्री अनूपचंद एडवोकेट व श्री शैलेन्द्र जी एडवोकेट,अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन के अतिरिक्त अनेक पदाधिकारियों सहित 42 सदस्यों की सार्थक उपस्थिति रही।

डा 0 ममता जैन 

    


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular