उनका भोलापन



गांवों के वह लिपे पुते घर, फैलें से आंगन 

बरबस हमें मोह लेता है, उनका भोलापन 


हरी फसल की चुनरी ओढ़े, धरती हिय हरसाए 

कोयल मधुर मिलन के चातक, गीत विरह के गाए

झूम झूम कर करने लगते, हैं मयूर नर्तन,बरबस,,,,,,


प्राकृतिक सौंदर्य सुशोभित, गर्वीली  गोरी 

यौवन के मद में मदमाती,वह कमनीय किशोरी 

कजरारे से नवल नयन है, चंचल सी चितवन,बरबस,,,,,,


ऊषा से पहले उठ कर,कर लेती सब तैयारी 

दही बिलोती है भाभी के, संग ननद सुकुमारी 

तरल तक्र के तल पर तैरे,मधुमय मृदु मक्खन,बरबस,,,,


पनघट पर जुड़ रहीं, एक से बढ़कर इक पनिहारी 

अपलक रहे निहार रसीले,सुध बुध भूले सारी 

पग पायलिया बोल सुनाए,छूम छनन छन छन,बरबस,,,,,


जे ग्रामीण बधूटीं  ,सब कामों में हाथ  बँटातीं

घर से कुछ अवकाश मिला तो, पहुंच खेत पर जातीं 

कभी सरोवर में करने, लगतीं जल अवगाहन 

,बरबस हमें मोह लेता, लोगों का भोलापन 


              प्रभु दयाल श्रीवास्तव पीयूष टीकमगढ़


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular