इन्दौर। रविवार को कोरोना संक्रमण निवारण एवं विश्वशांति हेतु श्री दिगम्बर जैन गोलापूर्व युवा संस्कार समिति द्वारा जैन समाज के अध्यक्ष श्री डी.के. जैन के नेतृत्व में समाज के 111 परिवारों द्वारा 12 घंटे का णमोकार महामंत्र का अखण्ड पाठ किया गया। 12 घण्टे का अखण्ड पाठ, 111 परिवार और कफ्र्यू तथा सोश्यल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूपेण पालन करते हुए, बहुत ही सूझ-बूझ के साथ सभी परिवारों को अलग अलग समय के 10-10 मिनिट आवंटित किये गये, एक परिवार के निवास पर पाठ संपन्न हो उससे पहले ही अगला परिवार पाठ प्रारंभ कर देता, इस तरह महामंत्र का यह क्रम अखण्ड पाठ खण्डित भी नहीं हुआ और सभी परिवार अपने-अपने निवास से सम्मिलित भी होते गये। सभी के यहां मंगल कलश एवं दीपक की स्थापना हुई किन्तु अखण्ड दीप व कलश की स्थापना संगठन के यशस्वी अध्यक्ष श्री डी.के. जैन-श्रीमती माला जैन के घर पर हुई। समापन के समय इन्हीं के यहां महा आरती हुई। साथ-साथ सभी परिवारों के निवास पर भी इसी समय आरती हुई। इसी अवसर पर श्री दिगम्बर जैन गोलापूर्व समाज इंदौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1,01,111 रु. एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहतकोष में समर्पित करने हेतु निर्णय लिया। अध्यक्ष के साथ समाज के सचिव नरेन्द्र सेठ, मार्गदर्शक डाॅ. अरविंद जैन, युवा संस्कार समिति के अधयक्ष डाॅ.के. सी. जैन, सचिव सौरभ जैन, अभिनेश जैन गोम्मटगिरि आदि की संयोजना के साथ सभी ने बढ़-चढ़ कर अनुष्ठान किये। विशेष रूप से महासभा से सन्तोष जैन घड़ी परिवार सागर,
सुरेश जैन पूर्व आईएएस भोपाल, श्रीमती विमला जैन पूर्व जज भोपाल, हरीश-सुलेखा भोपाल ने सम्मिलित होकर हमें गौरवान्वित किया। समस्त आनुष्ठानिक कार्यक्रम डाॅ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज’ के निर्देशन में सम्पन्न हुए व कुशल सेयोजन संस्कार युवा समिति के सांस्कृतिक मंत्री अनिमेष जैन ने किया। अनेक समाजजनों अपनी शुभकामनाएं पे्रषित की हैं।
-डा. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर
No comments:
Post a Comment