जैन नारी रत्न सम्मान दिया गया
इंदौर / भगवान महावीर के 2550 में निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय जैन एकता मंच मध्य प्रदेश महिला प्रकोष्ठ द्वारा विशाल सम्मेलन का आयोजन जाल सभा ग्रह में किया गया । आयोजन के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पहली राष्ट्रीय जैन एकता मंच का स्थापना दिवस, महिला प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया । उक्त जानकारी देते हुए मंच की प्रदेश अध्यक्ष बरखा बड़जात्या एवम प्रदेश महामंत्री डॉली जैन ने बताया की प्रारंभ में श्रीमती संजना जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन समाज श्रेष्ठी महिला अतिथि श्रीमती रेणु जैन कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जैन, दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुनीता काला, दिल्ली संस्थापक सदस्य एवं राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी श्रीमान विनोद जैन, प्रदेशअध्यक्ष श्री जय कुमार जैन एवं समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश विजयवीर्गीय थे।
मानव सेवा, समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रो में समर्पित भाव से अपना योगदान देने वाली जैन नारी शक्ति को "जैन नारी रत्न सम्मान" से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्मानित किया । श्रीमती सुमन जैन, श्रीमती विजया पहाड़िया, श्रीमतीरेखा जैन,श्रीमती प्रतिभा बाबेल, श्रीमती मणिप्रभा अजमेरा, श्रीमती प्रतिभा बाबेल जैसी जैन महिला शक्ति राष्ट्रीय स्तर पर हमारे समाज क़ी प्रेरणा बने यही इस सम्मान का उदेश्य रहा । इंदौर क़ी सम्मनीय नारी श्रीमती सुधा जैन एवं अतुलनीय प्रतिभा क़ी धनी श्रीमती संगीता विनायका, श्रीमती चित्रा जैन को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया ।
प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों क़ी शपथ विधि ,शपथविधि अधिकारी श्रीमती कौशल्या पतंग्या ने करवाई ।जिलाध्यक्ष झाबुआ श्रीमती पुष्पा शाह, बड़वानी श्रीमती विनीता जैन भोपाल श्रीमती मीना कोठारी मंदसौर श्रीमती रेखा रतादिया मुरैना श्रीमती भावना जैन, धार श्रीमती ममता गंगवाल नरसिंहपुर श्रीमती स्मृति जैन, रतलाम श्रीमती निविता गंगवाल सागर श्रीमती शिवानी जैन डबरा श्रीमती बबली जैन शिवपुरी श्रीमती रजनी जैन श्योपुर श्रीमती ममता जैन खरगोन श्रीमती मुक्ति जैन ग्वालियर श्रीमती मनोरमा जैन देवास श्रीमती रचना तलाटी, मुरैना श्रीमती भावना जैन एवं इंदौर श्रीमती कल्पना पटवा एवं समस्त जिला अध्यक्ष की कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की ।
इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा इंद्र जैन ने प्रदेश अध्यक्ष बरखा जी द्वारा रचित जैन एकता मंच के गीत को प्रस्तुत किया ।
इंदौर जैन समाज के समाज श्रेष्ठी श्री अशोक मेहता, श्री प्रकाश कांता भटेवरा जैन , श्री पियूष जैन, श्री दीपक जैन, श्री हॅसमुख गाँधी, श्री अनिल जैनको जैन, श्री संचेती , श्री अनिल पदमा भोजे, श्रीमती पंखुरी दोषी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
सिलाई मशीन वितरित
आओ चले स्वावलम्बन के तहत मंच के माध्यम से जैन समाज क़ी सिलाई कौशल में माहिर बहनो को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए 11 सिलाई मशीन वितरण किया गया । प्रदेश कार्याध्यक्ष श्रीमति मंजू जैन देवास, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा सुराणा ने कहा की मंच द्वारा आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रहेगी ।
प्रदेश में बेहतर काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बरखा बड़जात्या को राष्ट्रीय समिति द्वारा सम्मनित किया गया ।
देश के विभिन्न प्रांतो एवं माध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे लगभग 300 अतिथियों ने आयोजन में भाग लिया ।आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव श्रीमती किरण बाफना ने किया ।
[6:10 PM, 8/25/2023] Barkhajbad: इसमें.... रेणु ज़ी कुलपति महोदया ने जैन एकता मंच के उदेश्ययों क़ी प्रसंशा करते हुए समाज में महिलाओ के शक्तिकरण क़ी बात कही. एवं आकाश विजयवीर्गीय ज़ी ने कहा जैन समाज आज अकेला नहीं है समाज के सहयोग के लिए हम आपके साथ हैविशेष सहयोग इंदौर जिला कार्यकारिणी का रहा
No comments:
Post a Comment