*कोरोना के बाद क्या होगा आगे* हर कोई चिंतित है, अब आगे क्या होगा... कैसे होगा... लाखों लोगों की नौकरियां जायेगी... सभी के सामने आर्थिक परेशानियाँ होगी... व्यापार पर भी असर होगा...स्कुल की फीस, मेडीकल का खर्च, घर का खर्च चलाना भी मुश्किल होगा.... *हमारा दिगंबर जैन समाज भी इससे अछुता नहीं है..* साथी हाथ बढाना योजना के माध्यम से हमने हजारों साधर्मी भाईयों को सहायता तो पहूंचाई... लेकीन *लाँकडाऊन खुलने का बाद आगे क्या होगा....* *उस समय की परेशानियों के लिए कौन मदद करेगा....* इसलिए श्री भारतवर्षीय दि. जैन महासभा द्वारा युध्दस्तर पर समाज का डाटा इकठ्ठा करने का काम शुरु किया गया है। जिससे हम जरुरतमंद लोगों को आगे भी मदद पहूंचा सके, सरकारी योजनाओं का लाभ उनको मिला सके, आपसी व्यापार बढा सके, अपने लोगों को रोजगार दिला सके... *हम शिक्षा, व्यापार, महिला गृह उद्योग, रोजगारी आदि विषयों पर योजनायें बना रहे है।* लेकीन उसके लिए समाज की सही डाटा होना जरुरी है इसलिए अमीर गरीब हर कोई फाँर्म भरें, क्योकि सभी को कुछ ना कुछ फायदा हो ऐसी योजनायें बनाने का विचार है। समय कम है, देर ना करें, तुरंत यह फाँर्म भरे, साथ में आप के आस पास के सभी दिगंबर भाई- बहनों को भरने के लिए कहें। *हो सकता है आपकी पहल से किसी का भला हो जाये....* *नोट* - 1) घर का हर व्यक्ति का अलग अलग फाँर्म भरें 2) आपकी सारी जानकारी गुप्त रखी जायेगी। *आयोजक – श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, दिल्ली* संपर्क सूत्र - 7744055544, 9079209336 फाँर्म भरने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे |
*कोरोना के बाद क्या होगा आगे*
Featured Post
महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न
उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular
-
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज की दीक्षा शताब्दी वर्ष पर विशेष चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज पर तिर्यंचोंकृत...
-
स्मित रेखा औ संधि पत्र 'आंसू से भीगे आंचल पर/ मन का सब कुछ रखना होगा/ तुझको अपनी स्मित रेखा से/ यह संधि पत्र लिखना होगा ' कामायनी ...
-
जाकर ढूंढो उन राहों को, जो हैं अब तक खोई, तू चल बटोही तू चल बटोही, कठिनाई से मत घबराना, पग पग पर बढ़ते ही जाना, तुझको इस नभ को छूना है, चा...
-
एक– देश ग़ुलामी जी रहा, हम पर है परहेज़। निजता सबकी है कहाँ, ख़बर सनसनीख़ेज़।। दो– लाखोँ जनता बूड़ती, नहीं किसी को होश। "त्राहिमाम्" हर ...
-
जहाँ प्यार और श्रद्धा, रब का वही निवास । स्वर्ग वही है भाईयों, वही एक है खास ।। प्यार और श्रद्धा, से जीतें विश्वास । ईमान इसी पर...
No comments:
Post a Comment