"परिपक्वता" का क्या अर्थ है... 1. परिपक्वता वह है - *जब आप दूसरों को बदलने का प्रयास करना बंद कर दे, इसके बजाय स्वयं को बदलने पर ध्यान केन्द्रित करें.* 2. परिपक्वता वह है – *जब आप दूसरों को, जैसे हैं,वैसा ही स्वीकार करें.* 3. परिपक्वता वह है – *जब आप यह समझे कि प्रत्येक व्यक्ति उसकी सोच अनुसार सही हैं.* 4. परिपक्वता वह है – *जब आप "जाने दो" वाले सिद्धांत को सीख लें.* 5. परिपक्वता वह है – *जब आप रिश्तों से लेने की उम्मीदों को अलग कर दें और केवल देने की सोच रखे.* 6. परिपक्वता वह है – *जब आप यह समझ लें कि आप जो भी करते हैं, वह आपकी स्वयं की शांति के लिए है.* 7. परिपक्वता वह है – *जब आप संसार को यह सिद्ध करना बंद कर दें कि आप कितने अधिक बुद्धिमान है.* 8. परिपक्वता वह है – *जब आप दूसरों से उनकी स्वीकृति लेना बंद कर दे.* 9. परिपक्वता वह है – *जब आप दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें.* 10. परिपक्वता वह है – *जब आप स्वयं में शांत है.* 11. परिपक्वता वह है – *जब आप जरूरतों और चाहतों के बीच का अंतर करने में सक्षम हो जाए और अपनी चाहतो को छोड़ने को तैयार हो* 12. आप तब परिपक्वता प्राप्त करते हैं – *जब आप अपनी ख़ुशी को सांसारिक वस्तुओं से जोड़ना बंद कर दें.* साभार |
परिपक़्वता
Featured Post
महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न
उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular
-
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज की दीक्षा शताब्दी वर्ष पर विशेष चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज पर तिर्यंचोंकृत...
-
स्मित रेखा औ संधि पत्र 'आंसू से भीगे आंचल पर/ मन का सब कुछ रखना होगा/ तुझको अपनी स्मित रेखा से/ यह संधि पत्र लिखना होगा ' कामायनी ...
-
जाकर ढूंढो उन राहों को, जो हैं अब तक खोई, तू चल बटोही तू चल बटोही, कठिनाई से मत घबराना, पग पग पर बढ़ते ही जाना, तुझको इस नभ को छूना है, चा...
-
एक– देश ग़ुलामी जी रहा, हम पर है परहेज़। निजता सबकी है कहाँ, ख़बर सनसनीख़ेज़।। दो– लाखोँ जनता बूड़ती, नहीं किसी को होश। "त्राहिमाम्" हर ...
-
जहाँ प्यार और श्रद्धा, रब का वही निवास । स्वर्ग वही है भाईयों, वही एक है खास ।। प्यार और श्रद्धा, से जीतें विश्वास । ईमान इसी पर...
No comments:
Post a Comment